MP Kalyan Banerjee in Parliament: ‘चू भरा 400 में, कित, कित…. कितना हुआ 240’, TMC सांसद की बातें सुन ठहाकों से गूंज उठा सदन, देखें वीडियो

MP Kalyan Banerjee in Parliament: 'चू भरा 400 में, कित, कित.... कितना हुआ 240', TMC सांसद की बातें सुन ठहाकों से गूंज उठा सदन

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 01:32 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 01:32 PM IST

MP Kalyan Banerjee in Parliament: नई दिल्ली। लोकसभा में आज सदन का सांतवा दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे। इस बीच आज सदन में पश्चिम बंगाल से TMC सांसद कल्याण मुखर्जी ने भी कई मुद्दों पर बात रखी। वहीं, बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर तंज भी कसा। 

Read more: Akhilesh Yadav In Parliament: सदन के सातवें दिन गूंजा EVM का मुद्दा, अखिलेश यादव ने कहा- मुझे EVM पर ना कल भरोसा था, ना आज है 

पश्चिम बंगाल से TMC सांसद कल्याण मुखर्जी ने कहा, कि ‘अबकी बार 400 पार बोला था। खेल शुरू हो गया था सर। खेल तो बहुत सारे हैं सर। चू कित कित भी खेल है। चू कित कित में, चू भरा 400 में’ ‘कित, कित, कित, कित, कित…कितना हुआ 240’ । बता दें कि चू कित-कित बंगाल-बिहार में खेला जाने वाला खेल है। एक स्क्वायर में 9 घर होते हैं। बच्चे एक पैर से चलते हैं और 9वें घर में ता बोलकर दोनों पैर जमीन पर रखे जाते हैं।

Read more: MP Santosh Pandey Live: सदन में राहुल गांधी पर बिफरे सांसद संतोष पांडेय.. कहा, ‘आप शंकर जी का फोटो दिखाते हैं, आपके पूर्व CM महादेव के नाम पर सट्टा खिलाते थे’.. देखें Video..

वहीं, EVM पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, कि ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत भी जाऊं तब भी मुझे EVM पर भरोसा नहीं होगा। ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। अखिलेश यादव ने लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे को उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp