कोलकाता: चुनावी बिगुल बजने के बाद से पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में वापसी के लिए सीएम ममता बनर्जी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी के तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं, टीएमसी को एक के बाद एक झटका लगते जा रहा है। आज भी ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी के पांच विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में सोनाली गुहा, दीपेन्दू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी, शीतल कुमार सरदार और सराला मुर्मू से उम्मीदवार ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया।
बता दें कि टीएमसी ने हबीबपुर सीट से सरला सरला मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन आज उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी ने सरला मुर्मु की तबीयत का हवाला देते हुए हबीबपुर सीट के उम्मीदवार को बदलने की बात कही थी।
A total of five TMC MLAs, including Sital Kumar Sardar, joined BJP today #WestBengalElections2021
— ANI (@ANI) March 8, 2021