बंगाल : जोड़े की पिटायी के समर्थन में बयान देने वाले विधायक को टीएमसी ने कारण बताओ नोटिस दिया |

बंगाल : जोड़े की पिटायी के समर्थन में बयान देने वाले विधायक को टीएमसी ने कारण बताओ नोटिस दिया

बंगाल : जोड़े की पिटायी के समर्थन में बयान देने वाले विधायक को टीएमसी ने कारण बताओ नोटिस दिया

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 11:05 PM IST, Published Date : July 2, 2024/11:05 pm IST

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चोपड़ा से पार्टी के विधायक हमीदुल रहमान को राज्य में एक जोड़े की सार्वजनिक पिटायी के समर्थन में बयान देने के लिए मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

उत्तर दिनाजपुर जिले में पिछले सप्ताह घटी इस घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ था। उक्त वीडियो में एक व्यक्ति जोड़े की सार्वजनिक रूप से पिटायी करते हुए दिखा था।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी ने रहमान को उनकी टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी किसी भी तरह से इस घटना या उनके द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं करती।’

वीडियो में जोड़े को डंडे से पीटते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान तजमुल उर्फ ​​’जेसीबी’ के रूप में हुई है। तजमुल, टीएमसी नेता और रहमान का कथित तौर पर करीबी सहयोगी है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रहमान ने सोमवार को कहा था, ‘यह जोड़ा कथित तौर पर अवैध संबंध में लिप्त था, जिसके कारण उन्हें पीटा गया। वे अपनी गतिविधियों के माध्यम से समाज को दूषित कर रहे थे।’

उन्होंने कहा था, ‘बेटा और पति होने के बावजूद अवैध संबंध में लिप्त होना महिला की गलती थी। क्या यह अपराध नहीं है? क्या यह अनैतिक कृत्य नहीं है?’

भाषा अमित जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)