कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और मिसाल कायम करने के लिए मृत्युदंड देने की मांग की।
सियालदह के एक अधीनस्थ न्यायालय ने नागरिक स्वयंसेवक रॉय को नौ अगस्त को सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या का दोषी पाया। अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।
तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘इस फैसले के बाद रॉय को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए।’
रॉय ने कहा, ‘यह न केवल उन लोगों के लिए एक चेतावनी होगी जो यह सोचते हैं कि वे अराजकता फैलाकर बच सकते हैं, बल्कि इससे लोगों का व्यवस्था के प्रति विश्वास पुनः बहाल होगा। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने जांच पर उठे सवालों की निंदा करते हुए दावा किया कि यह राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘हमने कई बार कहा है कि आरजी कर की घटना भयानक और निंदनीय है। मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और अपराधी के लिए मृत्युदंड की मांग की है। कोलकाता पुलिस ने अपराधी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था।’
घोष ने कहा, ‘हमने शुरू से ही इस घटना की निंदा की है। हालांकि, लोगों के एक वर्ग ने अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत हितों को पूरा करने के लिए गलत सूचना फैलाने और जनता को गुमराह करने की कोशिश की। आरजी कर के बाद तीन ऐसे ही मामलों में राज्य पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपराधियों को मृत्युदंड दिया गया। हम चाहते हैं कि इस दोषी को भी मृत्युदंड दिया जाए।’’
रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 66 (मृत्यु का कारण बनने की सजा) और 103 (1) (हत्या) के तहत दोषी ठहराया गया।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)