नई दिल्ली । टाइटैनिक 2 बनकर तैयार हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई माइनिंग बिलिनेयर क्लीव पामर की कंपनी ब्लू स्टार लाइन ने टाइटैनिक की तरह दिखने वाले एक जहाज को बनाया है। ब्लू स्टार लाइन कंपनी ने टाइटैनिक 2 बनाने के दौरान पूरी तरह इस बात का ध्यान रखा कि जहाज का इटीरियर पुरी तरह से पुराने टाइटैनिक की तरह ही हो। साथ इसके लुक और डिजाइन में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ ना हो। टाइटैनिक 2 का सारा फर्नीचर और सीढ़ियां पहले जैसा ही रखा गया है।
यह भी पढ़े : हाथ में तिरंगा लेकर पीएम के स्वागत में पहुंचे बोरा समुदाय के लोग, काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में ठहरे मोदी
एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल 2012 को क्लीव ने टाइटैनिक रेप्लिका को बनाने का ऐलान किया था। इसे पूरी तरह से पहल की जहाज की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसे पूरी तरह से उसी रुट में चलाया जाएगा। जहां पुराना टाइटैनिक डूबा था।
यह भी पढ़े : युवक ने कर दिया गजब का एक्सपेरिमेंट, आमलेट में डाल दी बीयर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट…देखें
2012 के बाद ब्लू स्टार ने साल 2016 में इसे लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक ऐलान किया था लेकिन किसी कारण यह प्लान पोस्टपोन हो गया। 2016 के बाद इसे 2018 में लॉन्च करने की प्लानिंगकी जा रही थी मगर यहां भी असफलता हाथ लगी। 2022 में भी इसे लॉन्च करने की बात चली थी। 2023 में इसे लॉन्च किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े : मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे PM मोदी, मिस्र के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत