फतेहपुर। Suicide In Family Conflict: बीते दिनों बेंगलुरू से एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब इस मामला से जुड़ा ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आया है। जहां अतुल सुभाष की तरह ही एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। इतना ही नहीं शख्स ने मरने से पहले अतुल सुभाष की तरह ही वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला ग्रामसभा मीसा के रहने वाले धनंजय सिंह की शादी के 8 महीने के भीतर अपनी पत्नी, सास द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण एक और व्यक्ति की आत्महत्या से मृत्यु हो गई। मौत से कुछ घंटे पहले धनंजय ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उसने बताया कि, ‘वह अपनी पत्नी, सास, साली और एक अन्य युवक अरविंद जो कि चितौली का रहने वाला है। इनसे काफी परेशान है वे से जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। सार्वजनिक रूप से उसका अपमान किया और उन्हें पुलिस के पास घसीटा। बीच चौराह मुझे बेजत किया गया। मैं यह बात किसी को नहीं बता सका।’
Suicide In Family Conflict: धनंजय सिंह ने फतेहपुर जिला अधिकारी, फतेहपुर एसपी और जिला जज से अनुरोध है किया कि, इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी बॉडी रेलवे क्रॉसिंग के 200-300 मीटर की दूरी पर मिलेगी। मेरे भाई भागवत सिंह मीसा ग्राम प्रधान है उनसे अनुरोध है कि इन्हें छोड़ना नहीं। इन्होंने मुझे बहुत परेशान किया है। धनंजय सिंह ने बताया कि, उसके घर में उसके उसके पिता जी नहीं है और घर पर उसकी मां और उसके छोटा भाई व एक छोटी बहन रहती है। मरने से पहले धनंजय ने कहा कि, मरने के बाद बॉडी अंतिम संस्कार के लिए दे दी जाए लेकिन जब तक न्याय न मिले तब तक मेरी जैसे गटर में बहाया दी जाए। बता दें कि, धनंजय सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
One more man dies by suicide due to alleged harrassment by his wife, mother-in-law within 8 months of marriage. Says they’re threatening him of Jail. Insulted him in public & dragged him to police. “I couldn’t tell this to anyone. Give me justice or throw my ashes into gutter” pic.twitter.com/lJXm91842V
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 23, 2024