खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के शासनकाल के 1000 रॉकेट | Tipu Sultans Rocket :

खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के शासनकाल के 1000 रॉकेट

खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के शासनकाल के 1000 रॉकेट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: July 29, 2018 8:57 am IST

शिवमोगा। 18वीं शताब्दी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान के शासनकाल में निर्मित करीब 1,000 रॉकेट एक खुदाई में मिले हैं। ये खुदाई कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक गांव के सूखे हुए कुएं के तलछट की हो रही थी। पुरातत्व विभाग के मुताबिक बिदानुरु में सुपारी के खेत में निर्मित एक पुराने कुएं की खुदाई के दौरान मजदूरों को संयोग से उस काल में इस्तेमाल हुए लोहे के बेलनाकार रॉकेट मिले।

पुरातत्व विभाग आयुक्त वेंकटेश के मुताबिक 6 साल पहले भी इसी स्थान से टीपू सुल्तान काल के इसी तरह के और रॉकेट मिले थे। उन्होंने बताया कि इन रॉकेटों को शिवप्पा नायक म्यूजियम शिवमोगामें रॉकेट गैलरीके तौर पर संरक्षित किया जाएगा। टीपू सुल्तान काल के इसी तरह के रॉकेटों को लंदन म्यूजियम में संरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें : राजनांदगांव में 20 किलो का आईईडी बम बरामद, डोंगरगढ़ में नक्सल सप्ताह का असर

बता दें कि टीपू सुल्तान ने तत्कालीन ताकतवर ब्रिटिश सेना से मुकाबले के लिए आधुनिक युद्ध तकनीकों का इस्तेमाल किया था। उन्हें देश के ऐसे पहले शासक के रुप में भी जाना जाता है जो समूह को निशाना बनाने वाले रॉकेटों के इस्तेमाल की सैन्य युद्धनीति देश में लेकर आए थे।

वेब डेस्क, IBC24