टिपरा मोथा प्रमुख ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री उरांव से की मुलाकात कर मदद मांगी |

टिपरा मोथा प्रमुख ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री उरांव से की मुलाकात कर मदद मांगी

टिपरा मोथा प्रमुख ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री उरांव से की मुलाकात कर मदद मांगी

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : July 4, 2024/3:07 pm IST

अगरतला, चार जुलाई (भाषा) टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात कर त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के लिए और अनुदान की मांग की।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल हुई टिपरा मोथा टीटीएएडीसी बोर्ड का संचालन करती है।

देबबर्मा ने फेसबुक पर लिखा, “श्री सी.के जमातिया और त्रिपुरा पूर्व संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती कीर्ति देवी देबबर्मा के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली में आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की।”

उन्होंने कहा, “त्रिपुरा पहले एक मूल निवासी/आदिवासी राज्य हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ साल में, विभिन्न कारणों से, हम आदिवासी, अपनी ही भूमि पर अल्पसंख्यक बन गए हैं। मैंने उनसे टीटीएएडीसी को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने का अनुरोध किया है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)