नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करने का समय आ गया है।
उन्होंने लोगों से सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना और नागरिक कर्तव्यों के सभ्यतागत लोकाचार का पोषण करने और उन्हें विकसित करने का आग्रह किया।
धनखड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे युवा आशा और संभावना की प्रचलित भावना को आगे बढ़ाते हुए इस परिवर्तनकारी यात्रा का नेतृत्व करें।’’
भाषा ब्रजेन्द्र प्रशांत
प्रशांत