दौसा: राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सड़क हादसे कजा शिकार हो गए है। उनकी गाड़ी एक नील गाय से टकरा गई। इस हादसे में उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 10 बजे हुई है. टीकाराम जूली के कार का एक्सीडेंट दौसा के भांडारेज के पास हुआ है। दुर्घटना के बाद उन्हें दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि वह एक मीटिंग के बाद जयपुर की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि वह अलवर गए थे। जहां अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अलवर लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया। उन्होंने इसका सोशल पोस्ट भी एक्स पर डाला है।
राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का हुआ एक्सीडेंट, दौसा अस्पताल में भर्ती, हादसे में जूली का हाथ फैक्चर#Rajasthan | #TikaRamJully | #Accident pic.twitter.com/bXkibTVMIt
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2024