बाघिन ने बाड़े में पानी की टंकी साफ करने घुसे कर्मचारी पर कर दिया हमला, दबोचने से गई जान | Tigress kills zoo employee

बाघिन ने बाड़े में पानी की टंकी साफ करने घुसे कर्मचारी पर कर दिया हमला, दबोचने से गई जान

बाघिन ने बाड़े में पानी की टंकी साफ करने घुसे कर्मचारी पर कर दिया हमला, दबोचने से गई जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 19, 2021/6:35 am IST

ईटानगर, 19 मई (भाषा) ईटानगर के बायोलॉजिकल पार्क में एक बाघिन ने चिड़ियाघर के 35 वर्षीय कर्मचारी पर हमला कर दिया जिसमें कर्मचारी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी। चिड़ियाघर के अधिकारी राया फ्लागो ने बताया कि असम में लखीमपुर जिले के धेकियाजुली में रहने वाले पलाश कर्माकर मंगलवार को जब बाघिन के बाड़े में पानी की टंकी साफ करने के लिए घुसे तो बाघिन ने उन पर हमला कर दिया।

पढ़ें- CGBSE 10th Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास, 100 फीसदी रहा रिजल्ट.. ऐसे देखें नतीजे

फ्लागो ने बताया, ‘‘घटना मंगलवार दोपहर ढाई बजे की है। मुझे एक अन्य कर्मचारी ने इस बारे में सूचना दी। मैं एक चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों के साथ जब चिड़ियाघर पहुंचा तब तक कर्माकर की मौत हो चुकी थी। उसका चेहरा खून से लथपथ था।’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, मंत्री प्रेमस…

उन्होंने कहा, ‘‘बाघिन के पिंजरे में जाने के तीन दरवाजे हैं और सभी खुले छूट गये थे। हमें लगता है कि इस कारण से ही बाघिन ने चिड़ियाघर के कर्मचारी पर हमला कर दिया।’’ फ्लागो ने कहा कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें- स्कूलों को क्यों बंद कर रहा है सिंगापुर, नए वेरिएंट…

ईटानगर के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कमदम सिकोम ने बताया कि यहां थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का एक मामला दर्ज किया गया है और शव को आर के मिशन अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में मंत्री की पत्…

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा और प्रारंभिक पड़ताल में यह लापरवाही का मामला लगता है।’’ कर्माकर की जान लेने वाली बाघिन ‘चिप्पी’ रॉयल बंगाल टाइगर प्रजाति की है जिसे दिबांग वैली जिले के अनीनी से एक अन्य बाघिन ‘इपरा’ के साथ बचाया गया था। तब दोनों करीब आठ महीने की थीं। उन्हें 2013 में यहां चिड़ियाघर में रखा गया और तब से वे यहां हैं।