Tied to a tree, the man in uniform kept beating him with a stick

पेड़ से बांधकर डंडे से पीटता रहा वर्दी वाला, चीखता चिल्लाता रहा युवक, वीडियो हुआ वायरल

पेड़ से बांधकर डंडे से पीटता रहा वर्दी वाला, चीखता चिल्लाता रहा युवक : Tied to a tree, the man in uniform kept beating him with a stick

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 05:46 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 5:46 pm IST

नई दिल्ली । सोशल मीडिया में यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक वर्दी वाला गुंडो की तरह पेड़ से बांधकर एक व्यक्ति को बेहरमी से पिट रहा है। सोशल मीडिया में इस अफसर की खूब आलोचना हो रही है। पुलिस को तुरंत निलंबित करने की मांग की जा रही है। यूपी कांग्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा मिर्जापुर के हालिया वन रेंज में एक व्यक्ति को दो आदमी पेड़ से पकड़कर खड़े हैं। वर्दी वाला गुंडा लाठियां बरसाए जा रहा है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, Action Scenes देखकर हैरान रह जाएंगे… 

वीडियो में पीड़ित चीख रहा है, ‘ए साहब! अब नाही करब हो…’ लेकिन, कोई दया नहीं। पुलिस हिरासत में लोगों को ऐसे ही तो मार दिया जा रहा है। सत्ताधीशों की आंखों में अगर रोशनी और मुंह में ज़ुबान है तो ज़वाब दें!

 
Flowers