तेलंगाना में 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान |

तेलंगाना में 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

तेलंगाना में 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 12:54 AM IST
,
Published Date: March 22, 2025 12:54 am IST

हैदराबाद, 21 मार्च (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई।

आईएमडी ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

भाषा पारुल जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)