नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महामारी, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दुनिया के समक्ष बड़ी चुनौती बताते हुए शुक्रवार को कहा कि युवाओं का दायित्व है कि वे नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये इन समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करें ।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, महाराजा अग्रसेन तकनीकी संस्था के वार्षिक-उत्सव को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि मानव समुदाय के समक्ष महामारी, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बड़ी चुनौती हैं और इनका समाधान मानवता के साझे भविष्य के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा, ‘‘ नौजवानों के विचारों में ऊर्जा है, नई सोच हैं जो समाज को नई दिशा दे सकती हैं। यह युवाओं का दायित्व है कि वे इन समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करें तथा इसके लिए नवाचार और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करें।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र निर्माताओं के विकास की सोच को पूरा करने का दायित्व देश के युवा के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम भी हो रहा है और देश में स्टार्ट अप की संख्या तेजी से बढ़ी है, तथा भारत यूनिकॉर्न स्टार्ट अप के मामले में विश्व में अग्रणी स्थान पर है।
बिरला ने कहा कि समाज में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकती है जब युवा पीढ़ी को उच्च कोटि की शिक्षा मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि देश के अंदर निर्धनता, निरक्षरता, पिछड़ेपन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए समग्र राष्ट्र को एकजुट और प्रतिबद्ध होना आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ नन्द किशोर गर्ग ने संस्थान के कार्यो एवं भविष्य की रूपरेखा के बारे में चर्चा की । इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ।
भाषा दीपक
दीपक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब: नगर निकाय चुनाव के तहत अपराह्न एक बजे तक…
2 hours agoशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम तेज करेगी…
2 hours ago