राजस्थान| Three youths died in car and truck collision राजस्थान के भीलवाड़ा के जहाजपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और दोनों घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।
Three youths died in car and truck collision मिली जानकारी के अनुसार, घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर धौद नाथून गांव के समीप का है। यहां देर रात एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार जांच कर रही है।
Read More: राजधानी के 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियों को तोड़ा गया और…
घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और दो युवकों के शव को हाईवे पर ही रखकर विरोध जताया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। साथ ही पांच से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
Rajasthan | Three youths have died due to a collision between a car and a truck on National Highway 148 passing through Bhilwara's Jahajpur near Dhaud Nathun village. Two others were injured in the accident (05.02) pic.twitter.com/dmqFtgkSIu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2023
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
41 mins ago