श्रीनगर, 16 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-करगिल राजमार्ग के ज़ोजिला संपर्क मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन सैलानियों की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ ज़ोजिला संपर्क मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे तीन पर्यटकों की मौत हो गई और एक शख्स जख्मी हो गया।”
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं हैं जबकि एक जख्मी हुई नाबालिग लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)