Three children from the same family passed the NEET exam

NEET Success Story: NEET Exam में एक ही ​परिवार के तीन होनहारों को मिली बड़ी कामयाबी, बनी डॉक्टरों वाली फैमिली…

Three children from the same family passed the NEET exam: NEET Exam में एक ही ​परिवार के तीन होनहारों को मिली बड़ी कामयाबी

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2024 / 03:04 PM IST
,
Published Date: June 7, 2024 3:04 pm IST

NEET Exam: आगरा। उत्तर प्रदेश में हर साल किसी न किसी परीक्षा को लेकर यहां के बच्चे देशभर में छाए रहते हैं। ऐसे ही इस बार फिर यूपी के आगरा जिले से एक परिवार के तीन बच्चों ने देशभर में अपने कामयाबी का परचम लहराया। वैसे भी यूपी के बच्चे हर साल कोई न कोई परीक्षा में टॉप में अपना नाम दर्ज करवा ही लेते हैं। लेकिन यहां तो मामला चौंका ही देने वाला है। बता दें कि ताज नगरी में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की। इसमें वे अपने परिवार के सहयोग को जरूरी मानते हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि ये बच्चे दो साल से टीवी भी नहीं देखे हैं।

Read more: Chirag and Kangana Ranaut: चिराग ने कंगना को पुकारा और फिर मिले गले.. पूछा एक-दूसरे का हाल-चाल, वायरल हो रहा दोनों का यह Video..

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दयालबाग की कृष्णा बाग कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम त्यागी के पोते-पोतियों ने नीट में रैंक हासिल की है। भोला राम त्यागी के तीन बेटे हैं। सबसे बड़े महावीर त्यागी हैं। उनसे छोटे हेतराम और सबसे छोटे शिव त्यागी हैं। 19 साल की पूजा को 720 में से 676 नंबर मिले हैं। 17 साल के मनोज को 671 और 17 साल की ही मानसी को 640 नंबर मिले हैं। पूजा के पिता हेतराम त्यागी टीचर हैं। मां सुमन त्यागी हाउस वाइफ हैं। मनोज पूजा का भाई है। मानसी के पिता शिव त्यागी बिजनेस करते हैं।

Read more: Bulldozer Action On Liquor Shop: शराब के ठेके पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप, जानें वजह 

NEET Exam: मां राजकुमारी त्यागी भी हाउस वाइफ हैं। पूजा ने 2022 में एमपीएस स्कूल से 12वीं थी। 12वीं में 80 परसेंट नंबर मिले थे। मनोज और मानसी ने जिम कॉर्बेट स्कूल से 12वीं की है। मनोज को 90 और मानसी को 73 परसेंट नंबर मिले थे। दोनों का ही इसी साल रिजल्ट आया है। पूजा ने बताया कि उनके ताऊजी महावीर त्यागी के बेटे अजय त्यागी एमबीबीएस कर चुके हैं। अब वे भी कोटा में रहकर पीजी की तैयारी कर रही हैं। तीनों बच्चों ने अपने बड़े भाई को प्रेरणा के रूप में लिया है। तीनों ही डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहते हैं। पूजा और मानसी गायनाकोलॉजिस्ट और मनोज न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers