राजस्थान के बूंदी में गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे |

राजस्थान के बूंदी में गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे

राजस्थान के बूंदी में गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे

:   Modified Date:  October 3, 2024 / 03:03 PM IST, Published Date : October 3, 2024/3:03 pm IST

कोटा (राजस्थान), तीन अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के बूंदी जिले में एक गुरुकुल में कथित तौर पर मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नीम के पत्तों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग में तीन छात्र झुलस गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को देई क्षेत्र के तलावास गांव में घटी, जब 14 लड़के हॉल के एक कोने में मच्छर भगाने के लिए सूखी नीम की पत्तियां जला रहे थे, जहां वे फोम के गद्दों पर सो रहे थे।

देई थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि देर रात पंखे और कूलर की हवा से राख से निकली चिंगारी फोम के गद्दे पर पड़ने से आग लग गई।

बाबूलाल ने बताया कि रितेश शर्मा (13), शिवशंकर शर्मा (13) और अभिजीत शर्मा (12) 60 प्रतिशत झुलस गए।

गुरुकुल के शिक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात 10:30 बजे तक 14 बच्चों को बढ़ाया था।

उन्होंने बताया कि कक्षाओं के बाद 10 लड़के बड़े हॉल में पंखे और कूलर चलाकर सोते थे, जबकि चार लड़के बाहर सोते थे।

उन्होंने बताया कि लड़कों की चीख सुनकर वह तुरंत दौड़े और उन्हें आग से बचाया। हालांकि तब तक तीन लड़के झुलस चुके थे।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)