Three school children died in Itanagar: ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ईटानगर के नाहरलागुन में एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई तो वहीं, तीन अन्य घायल हो गए।
नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गाम्बो ने बताया कि, मॉडल गांव में स्थित सेंट अल्फोंसा स्कूल में छात्र खेल रहे थे, तभी टंकी ढह गया, जिससे छह छात्र घायल हो गए। एसपी ने कहा, “सभी घायलों को नाहरलागुन में स्थित टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान केंद्र (टीआरआईएचएमएस) ले जाया गया, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया।’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक नौवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि घायल कक्षा 6 और 7 के छात्र हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, मालिक और चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पानी की टंकी में क्षमता से अधिक पानी भरा गया था। हालांकि, हम सटीक कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।”