तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज |

तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2025 / 01:17 AM IST
,
Published Date: March 29, 2025 1:17 am IST

हैदराबाद, 28 मार्च (भाषा) तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने उन पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 मार्च को कॉलेज के छात्रावास में हुई, कनिष्ठ छात्र ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे ‘अपमानित’ किया।

पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद तीनों वरिष्ठों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ की गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा शोभना देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)