आणंद, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात के आणंद जिले में रविवार को एक व्यक्ति, उसका छह वर्षीय बेटा और भतीजा नदी में नौका पलटने के कारण डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कचलापुरा गांव निवासी नगीनभाई गेमची (42) अपने बेटे आयुष और भतीजे मिहिर (12) को शाम को वासद शहर के पास महीसागर नदी में मछली पकड़ने के लिए नौका पर ले गए थे।
उन्होंने बताया कि जब वे नदी में मछली पकड़ रहे थे, तभी नौका पलट गई और तीनों डूब गए।
स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगाई और उन्हें बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
भाषा खारी वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)