सीकर: सीकर के नेछवा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के लोग सवार थे जो झुंझुनू से नागौर एक शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस ने कहा, ‘‘सुबह घना कोहरा था। प्रथम दृष्टया कार के किसी चीज से टकराने के बाद वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई।’’ हादसे में मरजीना (30), ताहिरा (45) और अरमान (2) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी बुधवार को…
6 hours ago