बीड (महाराष्ट्र), 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड-19 संबंधी आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।
अधिकारी ने कहा कि रविवार को तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप की जांच के लिए नमूनों को पुणे में जांच के लिए भेजा है। संक्रमित लोगों में से दो बीड तालुका से जबकि एक वडवानी से है।’’
उन्होंने कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे गृह पृथक-वास में हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोविड-19 के 50 नए मामले आए जिससे करीब तीन साल पहले महामारी की शुरुआत होने के बाद से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में नौ जेएन.1 के हैं जिससे वायरस के उपस्वरूप से संक्रमित संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 10 हो गई है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)