दिल्ली के व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान के तीन लोग गिरफ्तार |

दिल्ली के व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान के तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली के व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान के तीन लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : July 26, 2024/9:40 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश के बहाने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से 10.17 लाख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने कहा, ‘‘छह जून को कमल बाली की ओर से ऑनलाइन शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि एक मई को वह ‘मैसेजिंग एप्लीकेशन’ पर अमीलिया नाम की किसी महिला के संपर्क में आया था। बाली ने दावा किया कि अमीलिया ने शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश के बहाने उससे पैसे ठग लिए।’’

मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पैसों के लेन-देन की जांच की गई जिसमें इस घटनाक्रम से जुड़ा एक बैंक खाता मिला।

उन्होंने बताया कि ठग धोखाधड़ी करने के लिए अमीलिया नाम का उपयोग करते थे।

मीणा ने कहा, ‘‘बैंक खाते के लेनदेन के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि उक्त खाते में 75 लाख रुपये की राशि स्थानांतरित की गई थी। तीन जुलाई को पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह (24) को राजस्थान के बहरोड़ से गिरफ्तार कर लिया।’

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने अपने साथियों के नाम बताए जिसके बाद छापेमारी की गई।

मीणा ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने जयपुर (ग्रामीण) से मुरलीधर (27) को गिरफ्तार किया है। मुरलीधर ने बैंक खाता खोलने के लिए अपने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।’’

अधिकारी के अनुसार मुरलीधर ने पुलिस को बताया कि एक अन्य आरोपी देवेंद्र सिंह शेखावत (25) ने सभी धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए इस बैंक खाते का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार (25 जुलाई) को पुलिस टीम ने शेखावत को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान के शाहपुरा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालन करता था। एक अन्य आरोपी राहुल फरार है। राहुल ठगी के पैसे को ‘क्रिप्टोकरंसी’ में बदलता था।’’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)