कठुआ में निलंबित सरकारी अधिकारी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय सदस्य गठित |

कठुआ में निलंबित सरकारी अधिकारी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय सदस्य गठित

कठुआ में निलंबित सरकारी अधिकारी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय सदस्य गठित

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 04:48 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 4:48 pm IST

जम्मू, 15 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने कठुआ जिले में अवैध खनन रोकने में विफल रहने के आरोप में पिछले महीने निलंबित किए गए एक अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव विक्रमजीत सिंह द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कठुआ के तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी नवीन कुमार के आचरण की जांच एक महीने में पूरी कर ली जाएगी।

कुमार को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक तीन दिसंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि खनन विभाग की विशेष सचिव नरगिस सुरैया, खनन विभाग के वित्त निदेशक रियाज हुसैन और भूविज्ञान एवं खनन (जम्मू) के उप निदेशक राज कुमार को जांच समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

उन्हें 30 दिनों में ठोस सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers