महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 12 मई (भाषा) महराजगंज जिले के फरेंदा बाईपास पर बृहस्पतिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे बने एक ढाबे में घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसा, जिसकी चपेट में आने से अभिषेक (34), राम कुमार साहनी (44) तथा अनुज यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)