भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के छात्रों में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता है।
नाइक ने यह टिप्पणी ‘सरगीफुल-2024’ के उद्घाटन के बाद की। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य एसटी और एससी समुदायों के छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करना है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
नाइक (जो स्वयं एक आदिवासी समुदाय से हैं) ने कहा, ‘आदिवासी प्रकृति पूजक हैं। समय के साथ आदिवासी समुदाय ने ‘सरगीफुल’ या साल के फूल को भोजन के रूप में इस्तेमाल किया और बाद में इसकी पूजा करना शुरू कर दिया।’
उन्होंने बताया कि युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए इस महोत्सव की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा, ‘हमारे बच्चों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कौशल और क्षमता है और इस महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनकी अंतर्निहित प्रतिभा, गुणों और रचनात्मकता को प्रदर्शित करना है।’
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)