तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से जयपुर में |

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से जयपुर में

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से जयपुर में

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : September 19, 2024/5:42 pm IST

जयपुर, 19 सितंबर (भाषा) चयापचय (मेटाबॉलिज्म) की जन्मजात विकारों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से यहां शुरू होगा।

आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन में लगभग 500 प्रतिनिधि और छह अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे।

‘इंडियन सोसायटी फोर इन बोर्न एरर्स ऑफ मेटाबोलिज्म (आईएसआईईएम)’ के सचिव डॉ. प्रियांशु माथुर ने एक बयान में बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य आम जनता के साथ-साथ इस क्षेत्र के नए चिकित्सकों को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए उपचार की नवीनतम बातों के बारे में जानकारी देना है।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन 20-22 सितंबर को यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा।

बयान के अनुसार यह कार्यक्रम विशेषज्ञों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और वंशानुगत मेटाबॉलिक विकारों (आईएमडी) से प्रभावित परिवारों के लिए इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में ज्ञान, नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers