पलामू: Constable Bharti Physical Test कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए। बेहोश अभ्यर्थियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Constable Bharti Physical Test मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती के लिए पलामू जिले में फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था। फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियां को सुबह 4.30 बजे बुलाया गया था, जिसके लिए अभ्यर्थी आधी रात से ही मैदान में मौजूद थे।
बताया गया कि आबकारी विभाग की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ में शामिल होने वाले और फिजिकल टेस्ट देने वाले करीब 100 अभ्यर्थी अब तक बेहोश हो चुके हैं। वहीं, अगर अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो प्रारंभिक जांच के अनुसार, सभी की मौत सांस फूलने से हुई है। हमें यह भी संदेह है कि सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इन लोगों को बेहोश करने वाली दवा दी गई थी। फिलहाल हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। मृतकों में 20 वर्षीय अमरेश कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार और 25 वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: