fake helicopter tickets in Vaishno Devi: जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णोदेवी की तीर्थयात्रा के वास्ते फर्जी वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर टिकट का वादा कर कथित रूप से लोगों को ठगने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- अपराधियों की अब खैर नहीं.. दोनों सदनों में पास हुआ क्रिमिनल प्रोसीजर बिल.. जानें क्या हैं प्रावधान
उन्होंने बताया कि पुलिस ने माता वैष्णोदेवी तीर्थाटन के लिए हो रही फर्जी ऑनलाइन टिकट बुकिंग धोखाधड़ी के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर कटरा में तीन प्राथमिकियां दर्ज कीं।
उन्होंने बताया कि मामले दर्ज करने के बाद विशेष दल बनाये गये एवं उन्हें इस अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया।
पढ़ें- फिर महंगा हुआ CNG..3 रुपए बढ़ गए दाम.. हफ्तेभर में 9.60 रुपए का इजाफा
उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद एक पुलिस दल ने बिहार के कुछ स्थानों पर अपनी नजर टिकायी तथा विभिन्न स्थानों पर छापा मारने के बाद अशोक मिस्त्री, संतोष कुमार एवं लखपति पासवान को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये। तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर कटरा लाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान 40 फर्जी वेबसाइट पायी गयीं एवं उन्हें बंद किया गया। रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
6 hours ago