दिल्ली के सुभाष प्लेस में डकैती के दौरान व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाष प्लेस में डकैती के दौरान व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सुभाष प्लेस इलाके में 20 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकूरपुर निवासी रोहित उर्फ ​​निमज (22), अरुण उर्फ ​​लब्बू (22) और विकास उर्फ ​​फौजी (28) के रूप में हुई है।

अधिकारी के मुताबिक, 26 मार्च को भगवान महावीर अस्पताल के कर्मियों ने सुभाष प्लेस थाने को फोन पर सूचित किया था कि एक अज्ञात युवक को वहां मृत अवस्था में लाया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में युवक की शिनाख्त बिहार के भागलपुर निवासी शोभन मोहम्मद के रूप में की गई।

अधिकारी के अनुसार, एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद का बैग छीनने की कोशिश में तीन लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया था।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या के लिए सजा) और 3(5) (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के जरिये तीनों आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के चोरी किए गए आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा अपराध में इस्तेमाल धारदार चाकू बरामद कर लिया है।

अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच में पता चला कि तीनों आदतन अपराधी हैं और लूट, झपटमारी, सशस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित अन्य अपराधों से जुड़े 17 आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश