Threatened to blow up 6 RSS office, message sent in three languages

RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से तीन भाषाओँ में किया गया था मैसेज

Threatened to blow up 6 RSS office, message sent in three languages : RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से तीन भाषाओँ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 7, 2022/9:16 am IST

Threat to blow up RSS office : नई दिल्ली। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से देश में पहले ही दहशत का माहौल है। इसके साथ ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस बीच उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस (RSS) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि RSS को मिली ये धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर मिली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कर्नाटक चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में डॉ. नीलकंठ ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस संदेश भेजने वाले की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है।

Read More : Ashram 3: बोल्ड सीन करके ईशा गुप्ता ने कमाएं इतने करोड़ रुपये, इन तीन स्टार्स की कमाई सबसे ज्यादा

व्हाट्सप्प पर मिली धमकी

बताया गया है कि रविवार को राजधानी में अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। धमकी भरे यह संदेश सोशल मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए। मैसेज में लखनऊ, नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने के लिए लिखा था।

तीन भाषाओँ में मिली धमकी

अलीगंज सेक्टर-एन निवासी डॉ. नीलकंठ ने बताया कि वे सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वे अलीगंज सेक्टर-क्यू स्थित संघ के दफ्तर से भी जुड़े हैं और पुराने स्वयंसेवक भी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें व्हाट्सएप पर तीन भाषाओं हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया। अज्ञात नंबर से भेजे गए इस संदेश में दिए गए लिंक को खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन नंबर विदेश का होने से उन्होंने लिंक नहीं खोला। इसके बाद तीन और मैसेज भेजे गए। इसमें यूपी व कर्नाटक के छह स्थानों को रविवार रात आठ बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित संघ का कार्यालय भी था।

Read More  : टारगेट किलिंग के बीच जवानों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले में नीलकंठ मणि पुजारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी गई है। हालांकि धमकी में दिए वक्त पर कोई अनहोनी नहीं हुई। ऐसे में आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने संदेश भेजकर परेशान किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Read More : Vaastu Shaastra Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, अच्छी सैलरी के बावजूद हो जाएंगे कंगाल