Rahul Gandhi's Lok Sabha membership be cancelled?

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर खतरा…! ‘मोदी सरनेम केस’ में बढ़ी राहुल की मुश्किलें

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर खतरा...! 'मोदी सरनेम केस' में बढ़ी राहुल की मुश्किलें

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2023 / 12:20 PM IST
,
Published Date: March 23, 2023 12:20 pm IST

सूरत। Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership be cancelled? : सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मोदी सरनेम के मामले में कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गई है। जहां एक तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी को सजा मिलने के फैसले को सही बताया वहीं दूसरी तरह कांग्रेस राहुल गांधी को जमानत मिलने पर भाजपा पर प्रहार कर रही है।

Read More : ‘राहुल गांधी के रवैये के कारण सब खराब हो रहा है…’ केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

इन सबके बीच बड़ा मामला ये है कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता पर भी खतरा मंडराने लगा है। बता दें ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार दे दिया है। 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है।

Read More : Modi Surname Case: राहुल गांधी को मिली जमानत, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए सजा पर लगाई रोक

इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सभी को नुक्सान होता है। बता दें राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ‘राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया। उनकी पार्टी भी डूब रही है।’

Read More : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 1 अप्रैल से मिलेगा 25 फीसदी ज्यादा वेतन, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership be cancelled? : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थोड़ी देर में सूरत कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में फैसला सुनाएगा। बताया जा रहा है कि अगर सूरत कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में नहीं आता है तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। बता दें मानहानि के जिस मामले में राहुल गांधी दोषी करार दिए गए हैं। उसमें उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers