वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में शहर के चांपानेर गेट निवासी एक महिला ने अपने पति की करतूतों का खुलासा किया है। पत्नी के पति का एक पेन ड्राइव हाथ लग गया था, जिसमें पति और उसकी प्रेमिका की दो हजार से ज्यादा अश्लील तस्वीरें मिली हैं। इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, हत्या, आगजनी, लूट के स…
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय निशा की शादी 2011 में दक्षेस भावसार से हुई थी। शादी के तीन साल बाद निशा ने एक बेटे को जन्म दिया । इस दौरान बेटे के जन्म दिन पर कोई आयोजन नहीं किया गया था, फिर भी एक युवती ने उसे महंगा ब्रेसलेट गिफ्ट किया। इससे निशा को शंका हुई। इस पर उसने पति से जानकारी ली तो पति ने बताया कि वह युवती रिश्ते में उसकी बुआ लगती है।
ये भी पढ़ें-सिंधिया को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- पार्ट…
पति ने अपनी प्रेमिका का नंबर लवली वाइफ के नाम से सेव कर रखा था। एक दिन पत्नी ने जब पति का मोबाइल चेक किया तो उसे संबंधित युवती का नम्बर लवली वाइफ के नाम से सेव दिखा। दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल से बातचीत होने के भी सबूत मिले। बीते दिनों जब पति दक्षेश कंपनी के काम से मुम्बई गया, तब पत्नी ने लॉकर में तलाशी ली तो उसे एक पेन ड्राइव मिला। उसमें पति और चांदी का ब्रेसलेट गिफ्ट करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड युवती के 2 से 3 हजार अश्लील तस्वीरें और वीडियो थे।
ये भी पढ़ें- फिर उठी ज्योतिरादित्य सिंधिया को PCC चीफ बनाने की मांग, समर्थकों ने…
इसको लेकर निशा ने पति के परिजनों से शिकायत की लेकिन ससुराल वालों ने निशा को ही प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। पीड़िता के मुताबिक कई बार उसे पति दक्षेश घुमाने ले जाने के बहाने शहर में कहीं भी छोड़ देता था। इसके बाद जब वह घर पहुंचती तो पति-ससुर ने उसे घर में घुसने नहीं देते थे। निशा ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Fx-STRrli4A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
5 hours ago