जिनकी दो पत्नियां उन्हें 'लाडकी बहिन' योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए : मनसे नेता |

जिनकी दो पत्नियां उन्हें ‘लाडकी बहिन’ योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए : मनसे नेता

जिनकी दो पत्नियां उन्हें 'लाडकी बहिन' योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए : मनसे नेता

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : July 3, 2024/8:10 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को अपनी ‘लाडकी बहिन’ योजना का लाभ उन समुदायों, विशेषरूप से मुसलमानों, को नहीं देना चाहिए जिनकी दो पत्नियां हैं।

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह वार्षिक बजट में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे।

मनसे नेता प्रकाश महाजन ने एक मराठी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में योजना की आलोचना की और कहा कि इसके कुछ पहलुओं को स्पष्टीकरण की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ”एक समुदाय, जिसमें लोगों की दो पत्नियां होती हैं दो से ज्यादा बच्चे होते हैं, विशेषरूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।”

उन्होंने मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने की शर्तों में ढील देने के सरकार के फैसले की भी आलोचना की।

महाजन ने पूछा, ”मुंबई, ठाणे, कल्याण में लाखों की संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र हैं…क्या सरकार उन लोगों को भी योजना का लाभ देने जा रही है, जो इस देश के हैं ही नहीं?”

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)