YSRCP leader changed his Name

पवन कल्याण से हारने के बाद दुखी हुए ये दिग्गज नेता, 70 साल की उम्र में बदला अपना नाम, जानें पूरा मामला

YSRCP leader changed his Name : मुद्रगदा पदमनाभम ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर ‘पदमनाभा रेड्डी’ कर लिया।

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2024 / 05:00 PM IST, Published Date : June 21, 2024/5:00 pm IST

YSRCP leader changed his Name : अमरावती। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के वरिष्ठ नेता मुद्रगदा पदमनाभम ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर ‘पदमनाभा रेड्डी’ कर लिया। वाईएसआरसीपी नेता ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को हराने और ऐसा करने में विफल रहने पर अपना नाम बदलने का वादा किया था। पीथापुरम विधानसभा क्षेत्र में कल्याण की जीत के बाद 70 वर्षीय रेड्डी ने अपना नाम बदल लिया।

read more : Radhika Khera met CM Sai: बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने सीएम साय से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टकर कांग्रेस पर साधा निशाना 

चुनावों से पहले वाईएसआरसीपी नेता ने कल्याण को हराने की चुनौती दी थी। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, किसी ने मुझे अपना नाम बदलने के लिए मजबूर नहीं किया। मैंने अपनी इच्छा से इसे बदला। उन्होंने हालांकि जनसेना प्रमुख के प्रशंसकों द्वारा उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत की।

 

रेड्डी ने कहा, जो युवा आपसे (कल्याण से) प्यार करते हैं, वे लगातार मुझे अपशब्द कह रहे हैं। मेरे हिसाब से यह सही नहीं है। गाली देने के बजाय एक काम करो…हमें (परिवार के सभी सदस्यों को) खत्म कर दो। कापू समुदाय के एक प्रमुख नेता और सरकार में पूर्व मंत्री रेड्डी ने कापू आरक्षण के लिए अभियान चलाया है। चुनाव से कुछ महीने पहले ही रेड्डी वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp