This scandal with Jija who was swing Jhula with Sali in fair

मेले में साली के साथ झूला झूल रहा था जीजा, तभी हो गया ये बड़ा कांड, थाने तक पहुंच गया मामला

मेले में साली के साथ झूला झूल रहा था जीजा, तभी हो गया ये बड़ा कांडः This scandal with Jija who was swing Jhula with Sali in fair

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 23, 2022 5:15 am IST

बाढ़। Jija swing Jhula with Sali  बिहार के बाढ़ में एक जीजा को साली के साथ मेला ग्राउंड में हंसी-मजाक करना महंगा पड़ गया। मेला ग्राउंड पर ही उनकी पिटाई हो गई। दरअसल, कुछ लोगों को लगा कि जीजा साली के साथ छेड़खानी कर रहा है। लोगों ने साली के सामने ही जीजा की पिटाई कर दी। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : धमकी मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सख्त तेवर, रिवाल्वर के साथ आई नजर, बोली- ‘मुझे ठोकना भी आता है’ 

Jija swing Jhula with Sali  मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत अंतर्गत दाहौर गांव में दो दिन पूर्व यज्ञ का मेला लगा था। इस मेले में एक जीजा और साली घूमने आए थे। दोनों घूमने के दौरान हंसी मजाक कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों को लगा कि जीजा साली के साथ छेड़खानी कर रहा है। लोगों ने साली के सामने ही जीजा की पिटाई कर दी। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया।

Read more :  क्यों नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का मौका? सीएम भूपेश ने बताई ये वजह 

वहीं मेले में लोगों द्वारा पिटे जाने के बाद थाने पहुंचे जीजा के साले प्रेम प्रकाश ने थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि जीजा के साथ उनकी बहन मेला घूमने गई थी, झूला झूलने के दौरान कुछ बदमाशों ने छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मेरी बहन और जीजा के साथ मारपीट की। इसको लेकर प्रेम प्रकाश ने बाढ़ थाने में रोहित कुमार, पंपल सिंह, कारु उर्फ राकेश राधा रमन सिंह, धीरज सिंह सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 
Flowers