This is Jio's cheapest recharge plan, benefits can be missed by Vi and

ये है Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, बेनिफिट्स देख छूट सकते हैं Vi और Airtel के पसीने

This is Jio's cheapest recharge plan, benefits can be missed by Vi and Airtel : जियो आज के समय में सबसे सक्सेसफुल टेलीकॉम कंपनी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 19, 2022 7:52 pm IST

नई दिल्ली । जियो आज के समय में सबसे सक्सेसफुल टेलीकॉम कंपनी है। अपने जबरदस्त प्लान और गजब के स्कीम के चलते बहुत कम समय जियो ने वोडाफोन और आईडिया के बीच अपनी जगह बना ली। कंपनी समय समय पर जियो यूजर्स को कई सस्ते प्लान देते है। जो ग्राहको को अट्रैक्ट करन में कारगार साबित हुई।

यह भी पढे :  रिलीज से पहले शक्तिमान ने बाहुबली 2 को पछाड़ा, मुकेश खन्ना के आगे प्रभास और एसएस राजामौली हुए फेल… 

जियो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। अगर आप सबसे सस्ते रिचार्ज की बात करेंगे तो कंपनी 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है। 10 रुपये के अलावा कंपनी 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये का टॉप-अप देती है।

यह भी पढे : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की घोषणा , BMHRC को बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज… 

10 रुपये के टॉप-अप में आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी के लिए 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इस टॉक टाइम का इस्तेमाल आप कॉलिंग, डेटा, एसएमएस किसी भी चीज में कर सकते हैं। इसके अलावा इसका यूज इंटरनेशनल सर्विस में भी किया जा सकता है।

यह भी पढे :  रिलीज से पहले शक्तिमान ने बाहुबली 2 को पछाड़ा, मुकेश खन्ना के आगे प्रभास और एसएस राजामौली हुए फेल… 

कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी टॉप-अप प्लान्स अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आते हैं। यानी आपका टॉप टाइम बैलेंस एक्सपायर नहीं होगा। कंपनी 20 रुपये में 14.95 रुपये का टॉक टाइम देती है, जबकि सबसे महंगे टॉप-अप 1000 रुपये में 844. 46 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

 

 
Flowers