This Girl Wanted New Husband in Every 3 Months for this

कपड़े से ज्यादा लड़के बदलती थी युवती, हर तीन महीने में नए दूल्हे के साथ मनाती थी सुहागरात, जानिए कैसे लगी ऐसी लत

Girl Wanted New Husband in Every 3 Months | कपड़े से ज्यादा लड़के बदलती थी युवती, हर तीन महीने में नए दूल्हे के साथ मनाती थी सुहागरात

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2024 / 04:19 PM IST
,
Published Date: September 1, 2024 4:19 pm IST

मुजफ्फरनगर: Girl Wanted New Husband in Every 3 Months सभ्यताओं का देश कहे जाने वाले भारत में इन दिनों शादी करना और शादी टूटना जैसे आम बात हो गई है। इस बात की बानगी आप रोजाना फैमिली कोर्ट में देखी जा सकती है, जहां रोजाना घरेलू हिंसा के सैकड़ों मामले दर्ज हो रहे हैं। लेकिन इन दिनों शादी के कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें कुछ लड़कियां शादी करने के कुछ ही दिन बाद तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां एक युवती हर तीन महीने में एक नए दूल्हे की तलाश में निकल जाती है। हैरानी की बात तो ये है कि युवती हर बार नए नाम और नए पहचान के साथ लड़के से मिलती है।

Read More: अभिनेता जयसूर्या ने चुप्पी तोड़ी, यौन उत्पीड़न के आरोपों से किया इनकार 

Girl Wanted New Husband in Every 3 Months मिली जानकारी के अनुसार मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो मेरठ के थाना गंगानगर के गांव मामेपुर निवासी 34 वर्षीय ज्योति की शादी निठारी निवासी अंकित से हुई थी। लेकिन तीन महीने बाद ही युवती अपने ससुराल से फरार हो गई और अपने साथ गहने और नगदी भी ले गई।

Read More: Patni Hui Lapata : प्यार हो तो ऐसा..पत्नी की खोज में दर दर की ठोकरें खा रहा पति, UP-MP का छान मारा चप्पा-चप्पा, नहीं मिला कोई सुराग

पीड़ित अंकित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंकित, ज्योति का आठवां पति था। यानि इससे पहले ज्योति 7 बार दुल्हन बन चुकी थी। बताया गया कि नई शादी के लिए ज्योति हर बार अपना नाम, पता और धर्म बदल देती थी, ताकि किसी को उसके बारे में जानकारी न मिल पाए।

Read More: Schools-Colleges Closed News : सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान, प्रदेश सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

पुलिस ने बताया कि इस कारनामे में ज्योति अकेले नहीं थी, बल्कि उसके साथ गिरोह में कई और लोग भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने ज्योति को कवाल गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Chirayu Yojana In CG : ’स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ देवांश अब सुनेगा और बोलेगा, चिरायु योजना के तहत हुआ इलाज

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो