नई दिल्ली। Ford will Remove 3000 employees : अमेरिका की जानी-मानी कार कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। कंपनी अपने 3000 कर्मचारियों को निकालने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार फोर्ड कंपनी छटनी करने वाली है। बताया गया कि छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों में सैलरीड और कांट्रैट पर काम कर रहे दोनों प्रकार के लोग शामिल हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल, इस मामले में कंपनी ने कहा है कि इस छंटनी में ज्यादातर कर्मचारी उत्तरी अमेरिका और भारत में होंगे। 100 साल से भी ज्यादा पुरानी अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी ने हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर फोकस बढ़ाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईवी सेगमेंट में फोर्ड सॉफ्टवेयर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान दे रही है और टेस्ला जैसी कंपनियों के साथ खाई को पाटने का प्रयास कर रही है। इसी फोकस को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी संरचना को नया रूप दे रही है और यह छंटनी इसी प्रयास का हिस्सा है।
बताया जा रहा है कि फोर्ड मोटर के चीफ एक्सीक्यूटिव जिम फारले ने बताया है कि उनकी कंपनी में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा हैं जिनके पास खास स्किल नहीं है। फारले का कहना है कि ‘उनके कर्मचारियों के एक बड़े हिस्से के पास वे कौशल नहीं हैं, जो ऑटो इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल और डिजिटल सर्विसेज में बदलाव को लेकर जरूरी हैं।’
फोर्ड के चीफ एक्सीक्यूटिव फारले और कंपनी के चेयरमैन बिल फोर्ड ने एक ज्वाइंट ईमेल में कहा, ‘हम कुछ कर्मचारियों को हटा रहे हैं और इसके साथ ही पूरे बिजनेस में कार्यप्रणाली को नए सिरे से ऑर्गेनाइज करते हुए उसे सरल बना रहे हैं। आपको अपने एरिया के लीडर्स से इस बारे में सप्ताह के अंत तक अधिक विस्तार से जानने को मिलेगा।’
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छंटनी की खबर सामने आने के बाद वॉल स्ट्रीट में फोर्ड के शेयर 5 फीसदी तक गिर गए। फोर्ड के कामगारों में ज्यादातर ऐसे हैं, जिन्हें पारंपरिक कंबशन इंजन वाली गाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए हायर किया गया था। फारले ने आने वाले समय में फोर्ड के लिए एक व्यापक इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप का खाका तैयार किया है। अब फोर्ड भी टेस्ला की तरह सर्विसेज से अधिक रेवेन्यू कमाना चाहती है, जो डिजिटल सॉफ्टवेयर एवं कनेक्टिविटी पर निर्भर करते हैं।
बता दें कि फोर्ड कंपनी अपने बिजनेस को तीन कैटेगरी में बांट रही है। ये तीन कैटेगरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, डीजल-पेट्रोल वाहन और वाणिज्यिक वाहन होंगे। इससे पहले जुलाई में फारले ने कहा था कि लागत कम करने के लिए डीजल-पेट्रोल कैटेगरी में छंटनी होगी, जिसके बाद अब सोमवार के ईमेल में कहा गया है कि कंपनी हर कैटेगरी में छंटनी करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एक और पुरानी अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स भी इलेक्ट्रिक शिफ्ट को लेकर 2018 के अंत में 14 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी।