Wife demand right of sex
जयपुर: baba predicts future for free भारत में आस्था के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना एक पेशा बन गया है। लोग आस्था को ही अपना व्यापार बनाकर कई लोगों की तबाह कर चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि ऐसी लगातार खबरें मीडिया सहित अन्य कई माध्यम से सामने आने के बाद भी लोग ऐसे ढोंगियों के चक्कर में पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है, जहां ढोंगी बाबा लड़कियों की न्यूड तस्वीरें देखकर उनका भविष्य बताता था। फिलहाल ढोंगी की करतूतों का खुलासा हो चुका है और पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
baba predicts future for free मिली जानकारी के अनुसार बजाज नगर पुलिस ने शुभम नाम के एक युवक की शिकायत पर एक महिला समेत पांच लोगों को पकड़ा था। शुभम का आरोप था कि इन लोगों ने बजाज नगर क्षेत्र से उसका अपहरण किया और उसके बाद मारपीट कर उसे गंजा कर छोड़ दिया। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर नामजद केस दर्ज किए और जब आरोपियों को पकड़ा तो बड़ा खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों में शामिल महिला ने पुलिस को बताया कि शुभम फर्जी ज्योतिषी बनकर फ्री में भविष्य बताने के नाम पर महिलाओं के न्यूड फोटो मंगाता है और उनको वायरल करने की धमकी देकर रेप करता हैं। उसने पीड़िता के साथ भी ऐसा ही किया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति दुबई में काम करते हैं और वह जयपुर एयरपोर्ट पर काम करती है, वहां पर शुभम भी काम करता है। शुभम ने ज्योतिष की बातें करके ही पीडिता को निशाना बनाया और उसके बाद रेप किया। पीड़िता बदनामी के डर से कुछ नहीं बोली। उसने अपना तबादला दिल्ली करा लिया, तो शुभम वहां भी पहुंच गया और उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता की न्यूड तस्वीरें और वीडियो भी शुभम के पास थे।
Read More: छत्तीसगढ़ : CM सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, एक लाख 70 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
कुछ दिन पहले पीड़िता का पति दुबई से लौटा तो पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना कह सुनाई। दंपति ने शुभम को सबक सिखाने की सोची और उसके बाद उसे बजाज नगर क्षेत्र से जबरन कार में डालकर ले गए। उसके बाद उसके साथ सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की और उसे गंजा कर दिया। पुलिस ने शुभम का मोबाइल फोन जब्त किया है और अब लैपटॉप भी जब्त करने की तैयारी कर रही है।