कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आ जाएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक | Third weapon in battle with Corona! Russia's Corona vaccine Sputnik will come to market next week

कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आ जाएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक

कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आ जाएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 14, 2021/3:57 am IST

नई दिल्ली। देश में अगले हफ्ते से रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि अगले हफ्ते से लोगों को स्पूतनिक का टीका लगाया जा सकता है।

पढ़ें-10वीं में इस बार नहीं मिलेंगे 100 फीसदी अंक, माशिमं ने किया नियमों में बदलाव, मेरिट लिस्ट भी नहीं होगी जारी

इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा। उन्होंने कहा, ‘स्पूतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी। हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।’

पढ़ें- शादी समारोह में शामिल होने वालों का होगा कोरोना जां…

देश में 18 साल और इससे ज्यादा उम्र की आबादी 95 करोड़ है। सबकी दोनों डोज मिलाकर करीब 2 अरब डोज की जरूरत होगी। डॉ. पॉल ने कहा कि जो वैक्सीन आ रही हैं वह पर्याप्त होंगी। कोवैक्सीन का फॉर्मूला दूसरी कंपनियों को देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने भी इस मांग का स्वागत किया है और हमने दूसरी कंपनियों से बात भी की है। डॉ. पॉल ने कहा कि इस वैक्सीन में लाइ‌व वायरस को इनएक्टिवेट किया जाता है और यह बीएसएल थ्री लेवल की लैब में ही हो सकता है। यह लैब बाकी किसी कंपनी के पास नहीं है। जो कंपनी ऐसी लैब बनाकर जुड़ना चाहती है उसके लिए खुला ऑफर है।

पढ़ें- घरों में नमाज अदा कर मनाई जा रही ईद, एक दूसरे को ब

नीति आयोग मेंबर डॉ. वी. के पॉल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लगातार हर स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त से दिसंबर तक की वैक्सीन की उपलब्धता देखें तो कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है।

पढ़ें-17 मई से अनलॉक होगी राजधानी! शाम 6 बजे तक सभी तरह क… 

इसमें 55 करोड़ डोज कोवैक्सीन, 75 करोड़ कोविशील्ड, 30 करोड़ बायो ई सब यूनिट वैक्सीन, 5 करोड़ जायडस कैंडिला डीएनए, 20 करोड़ नोवावैक्सीन, 10 करोड़ भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन, 6 करोड़ जिनोवा और 15 करोड़ डोज स्पुतनिक की उपलब्ध होगी। इसके अलावा दूसरी विदेशी वैक्सीन भी आ सकती है।