Many mobiles stolen at Diljit Dosanjh's concert

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चोरों ने मचाया आतंक, कई लोगों के मोबाइल हुए चोरी

Diljit Dosanjh Concert: पिंक सिटी जयपुर में सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे कई फैंस के मोबाइल चोरी हुए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 5:23 pm IST

जयपुर : Diljit Dosanjh Concert: पिंक सिटी जयपुर में सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे कई फैंस के मोबाइल चोरी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, तीस से ज्यादा लोगों ने पुलिस में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। दिलजीत के प्रशंसकों ने उनसे व पुलिस से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें : Sharad Pawar Will Retire From Politics: राजनीति से संन्यास लेंगे एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार!… कहा – ’14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, और कितनी बार’ 

रविवार को हुआ था आयोजन

Diljit Dosanjh Concert:  ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर-2024’ के तहत दोसांझ का शो रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में हुआ था। सांगानेर के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने कहा, “जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं। इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि पीड़ित रविवार रात और सोमवार को मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। रविवार रात को मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में भीड़ लग गई। दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे भी मदद करने की गुहार लगाई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp