महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से पूछा- मुसलमान 'पाकिस्तानी', सरदार 'खालिस्तानी', छात्र 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', तो हिंदूस्तानी कौन हैं? | They call Muslims as 'Pakistani', Sardars as 'Khalistani', then who is 'Hindustani' in this country?

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से पूछा- मुसलमान ‘पाकिस्तानी’, सरदार ‘खालिस्तानी’, छात्र ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’, तो हिंदूस्तानी कौन हैं?

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से पूछा- मुसलमान 'पाकिस्तानी', सरदार 'खालिस्तानी', छात्र 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', तो हिंदूस्तानी कौन हैं?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: November 29, 2020 10:22 am IST

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मु​फ्ती ने एक बार फिर मोदी सकरार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार से पूछा है कि आप कहते हैं कि मुसलमान पाकिस्तानी हैं, सरदार खालिस्तानी हैं, सामाजिक कार्यकर्ता ‘अर्बन नक्सल’ हैं और छात्र ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और ‘देशद्रोही’ हैं, तो बताइए हिंदुस्तानी कौन हैं? क्या केवल भाजपा कार्यकर्ता और नेता ही हिंदुस्तानी हैं?

Read More: शिवरीनारायण मठ में सीएम बघेल का छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से किया गया स्वागत

उन्होंने आगे कहा कि जब से उन्होंने (बीजेपी) सरकार संभाली है तब से मुल्क के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी खुद का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना चाहती है जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह न हो।

Read More: एसएसबी जवान को दी गई अंतिम सलामी, संदिग्ध अवस्था में मिली थी खून से लथपथ लाश

वे मेरी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। क्योंकि मैं अपनी आवाज उठाती हूं। मुझे बार-बार बताया जाता है कि धारा 370 के बारे में मेरी रिहाई के बाद से बात हो रही है। लेकिन मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं।

Read More: सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा – प्रदेश में सुशासन ही प्राथमिकता, अहम निर्देश दिए

जब तक और जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता, समस्या बनी रहेगी। जब तक वे धारा 370 को बहाल नहीं करते तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। मंत्री आएंगे और जाएंगे। बस चुनाव कराने से समस्या का कोई हल नहीं है।

Read More: नफरत की अंताक्षरी छोड़कर कानून व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दें CM, नेता प्रतिपक्ष ने दी नसीहत

 
Flowers