Rules will change from October 1

Rules will change from October 1 : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Rules will change from October 1 : अब 1 अक्टूबर से देश में कई बदलाव होंगे, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 11:17 AM IST
,
Published Date: September 27, 2024 11:17 am IST

नई दिल्ली। Rules will change from October 1 : हर महीने कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है। सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। अब अगले सप्ताह से अक्टूबर माह शुरू हो जाएगा। नए महीने की शुरुआत में कुछ नियम बदल जाते हैं। अब 1 अक्टूबर से देश में कई बदलाव होंगे, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड और सुकन्या समद्धि योजना के नियमों में बदलाव शामिल हैं।

read more : Shahzad Poonawala on TMC Sarkar : जब बिहारी बंगाल जाते हैं, तो उन्हें क्यों पीटा जाता है?.. बीजेपी का बंगाल सरकार पर हमला, ममता बनर्जी को लेकर कह दी बड़ी बात 

गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती है। 1 अक्टूबर को भी रसोई गैस के दाम घट-बढ़ सकते हैं। पिछले कुछ समय में 19 किग्रा कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला है। वहीं, 14 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज नहीं हुआ है।

सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में बदलाव

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम में संशोधित करती हैं। 1 अक्टूबर को इनकी नई कीमतें आ सकती हैं। इससे पहले सितंबर में एटीएफ की कीमत में कटौती हुई थी।

बोनस क्रेडिट के नियम में बदलाव

सेबी की ओर से शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से जुड़े नियमों का एलान किया गया है। नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट का समय घटाकर दो दिन कर दिया है, जिसके बाद रिकॉर्ड तारीख से दो दिन के अंदर बोनस शेयर दिए जाएंगे।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्टी प्रोग्राम को बदला गया है। नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। इसमें एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रिडम्पशन को सीमित कर दिया है।

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा एक बड़ा नियम बदल दिया है। 1 बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होगा। इसके तहत बेटियों के कानूनी अभिभावक की खाता संचालित कर सकते हैं। नए नियम के मुताबिक, अगर किसी लड़की का खाता ऐसे व्यक्ति द्वारा खोला गया है जो उसका अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये अकाउंट माता-पिता को ट्रांसफर करना होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो