Ayodhya Ram Mandir Invitation: धर्माचार्यों समेत खेल और फिल्म जगत की ये हस्तियां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में होंगी शामिल, भेजा जा रहा निमंत्रण पत्र

Ayodhya Ram Mandir Invitation: धर्माचार्यों समेत खेल और फिल्म जगत की ये हस्तियां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में होंगी शामिल, भेजा जा रहा निमंत्रण पत्र

  •  
  • Publish Date - December 7, 2023 / 12:29 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 12:51 PM IST

Ayodhya Ram Mandir Invitation: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की जानी-मानी हस्तियां को न्यौता भेजा गया है। इसमें कलाकार साहित्यकार धर्माचार्य के साथ-साथ खेल और फिल्म जगत की भी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है। इसमें से कुछ प्रमुख नाम सामने आए, जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम शामिल हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।

Read More: Rahul Gandhi on CM Face: ‘अडानी के बाहर होने से अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही भाजपा..’, राहुल गांधी ने सीएम फेस पर दिया ये बयान 

ये दिग्गज होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में भाजपा के बड़े नेता भी नजर आएंगे, जिसनें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार,साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती को भी निमंत्रण भेजा गया है। देश के तमाम साधु संत भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या में एकत्रित होंगे। सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जैन धर्म के महागुरु को भी इसमें शामिल किया गया है। दरअसल, अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर पूरे देश के हिंदुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर की बाईचुंग भूटिया, ओलंपियन मैरी कॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ के नाम निमंत्रण भेजने की तैयारी की जा रही है।

Read More: Ajay Chandrakar on Congress: ‘कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार…’, हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे कांग्रेसी पर भाजपा ​विधायक का तंज… 

अतिथियों के इन नियमों का करना होगा पालन

पीएम मोदी द्वार 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से अतिथियों को कुछ नियों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार हैं…

  1. तमाम साधु संतों, धर्म गुरुओं को अपना आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा।
  2. सुरक्षा के चलते मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, चैंबर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर और गुरु पादुकायें कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  3. कार्यक्रम स्थल पर दिन में 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।
  4. पूरा कार्यक्रम 3 घंटे से अधिक चलने की आशंका है।
  5. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा।
  6. निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश मिेलगा।
  7. प्रधानमंत्री के मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने के बाद ही मन्दिर परिसर में विराजमान संत महापुरुष रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp