Ayodhya Ram Mandir Invitation: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की जानी-मानी हस्तियां को न्यौता भेजा गया है। इसमें कलाकार साहित्यकार धर्माचार्य के साथ-साथ खेल और फिल्म जगत की भी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है। इसमें से कुछ प्रमुख नाम सामने आए, जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम शामिल हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
ये दिग्गज होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में भाजपा के बड़े नेता भी नजर आएंगे, जिसनें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार,साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती को भी निमंत्रण भेजा गया है। देश के तमाम साधु संत भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या में एकत्रित होंगे। सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जैन धर्म के महागुरु को भी इसमें शामिल किया गया है। दरअसल, अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर पूरे देश के हिंदुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर की बाईचुंग भूटिया, ओलंपियन मैरी कॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ के नाम निमंत्रण भेजने की तैयारी की जा रही है।
अतिथियों के इन नियमों का करना होगा पालन
पीएम मोदी द्वार 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से अतिथियों को कुछ नियों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार हैं…
Follow us on your favorite platform: