इन 90 स्‍कूलों को देना होगा एक-एक लाख का जुर्माना

इन 90 स्‍कूलों को देना होगा एक-एक लाख का जुर्माना, हाईकोर्ट ने इस वजह से दिया आदेश

Noida Schools Fined: नोएडा में जिन प्राइवेट स्‍कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें कई मशहूर स्‍कूल भी हैं। चूंकि कोरोना के समय स्‍कूल बंद थे इसलिए अभिभावकों ने दलील दी थी कि जब बच्‍चे स्‍कूल नहीं गए तो ट्यूशन फीस के अलावा दूसरी सुव‍िधाओं के शुल्‍क क्‍यों वसूले जाएं।

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2023 / 07:30 PM IST, Published Date : April 26, 2023/7:30 pm IST

Noida Schools Fined: नोएडा: नोएडा जिला प्रशासन ने 90 प्राइवेट स्‍कूलों (Noida Schools Fined) पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हाल ही में यूपी हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि स्‍कूल बंद होने के बाद भी जिन प्राइवेट स्‍कूलों ने कोरोना काल में बच्‍चों के पैरेंट्स से फीस वसूली थी वे 15 पर्सेंट वापस करें। जो स्‍कूल इस आदेश का उल्‍लंघन करेंगे उन्‍हें जुर्माना भरना होगा। इसी आदेश के आधार पर नोएडा के डीएम ने 90 प्राइवेट स्‍कूलों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

read more:  बिलासपुर में पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध मौत, एक दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी

नोएडा में जिन प्राइवेट स्‍कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें कई मशहूर स्‍कूल भी हैं। चूंकि कोरोना के समय स्‍कूल बंद थे इसलिए अभिभावकों ने दलील दी थी कि जब बच्‍चे स्‍कूल नहीं गए तो ट्यूशन फीस के अलावा दूसरी सुव‍िधाओं के शुल्‍क क्‍यों वसूले जाएं।

read more: Raigarh news: जिले में कम नहीं हो रहे कुपोषण के आंकड़े, इस साल इतने फीसदी बच्चे पाए गए कुपोषित

इस पर हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि स्‍कूलों को लॉकडाउन के समय वसूली गई फीस का 15 पर्सेंट अभिभावकों को या तो लौटाना होगा या फीस में एडजस्‍ट करना होगा। अब कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं होने पर नोएडा के डीएम मनीष कुमार ने स्कूलों पर कठोर कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा था। लेकिन 90 स्‍कूलों ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया इसलिए उन पर एक-एक लाख जुर्माना लगाया गया है।