I.N.D.I.A Banned 14 Famous TV Anchors: इन 14 फेमस एंकर के डिबेट शो में नहीं जाएंगे कांग्रेस समेत I.N.D.I.A गठबन्धन के प्रवक्ता, पवन खेड़ा ने जारी किया वीडियो |

I.N.D.I.A Banned 14 Famous TV Anchors: इन 14 फेमस एंकर के डिबेट शो में नहीं जाएंगे कांग्रेस समेत I.N.D.I.A गठबन्धन के प्रवक्ता, पवन खेड़ा ने जारी किया वीडियो

I.N.D.I.A alliance banned14 famous anchors: हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है। ऐसे में INDIA गठबंधन ने तय किया है कि 'हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे' हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA।

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2023 / 07:47 PM IST
,
Published Date: September 14, 2023 7:47 pm IST

I.N.D.I.A alliance banned14 famous anchors: नईदिली। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेरा ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि देश के नामचीन 14 टीवी एंकर के डिबेट में नहीं जाने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि ‘हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है। ऐसे में INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ‘हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे’ हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA।

I.N.D.I.A alliance banned14 famous anchors: इस पर पत्रकार सुधीर चौधरी ने कहा ट्वीट कर कहा है कि ‘I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया। अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।’

read more: Sudhanshu Trivedi Trolled: जब सुप्रिया श्रीनेत के सामने फंस गए BJP के धुरंधर प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.. अब जमकर हो रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल

read more:  Panna News: शिक्षा के मंदिर में बवाल, छात्र ने शिक्षक को बर्बरता से पीटा, शिक्षक की हालत गंभीर.. 

 
Flowers