IMD Weather Update: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बेहाल कर देने वाली गर्मी के बीच आपको राहत भरी खबर मिल रही है। दरअसल, उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज कल यानी कि 26 अप्रैल से बदलने वाला है। इसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में जबरदस्त बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इससे कई इलाकों में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।
हालांकि, मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक, बिहार, ओडिशा में हीटवेव की स्थिति देखी गई। वहीं, असम, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कोंकाण, गोवा आदि राज्यों में हल्की से मध्यम बरसात हुई।
IMD Weather Update: वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के इलाकों की बात करें तो यहां ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 26-28 अप्रैल के बीच मध्यम बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान आ सकता है। इसके अलावा, कई इलाकों में बिजली भी कड़कने की संभावना जताई जा रही है।
वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
29 mins ago